23 मई की सुबह से 25 की शाम तक बंद रहेगा इंटरनेशनल बॉर्डर

आगामी 25 मई को लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारत-नेपाल की सीमा बंद रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:36 PM
an image

रक्सौल. आगामी 25 को लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारत-नेपाल की सीमा बंद रहेगी. चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बीते 17 फरवरी 2024 को आयोजित हुई जिला समन्वय समिति की बैठक में इसको लेकर निर्णय लिया गया था. इसके बाद जिला समाहरणालय पश्चिमी चंपारण के पत्रांक 437 दिनांक 17 मई 2024 के माध्यम से जिलाधिकारी पर्सा (नेपाल) को पत्र भेजकर चुनाव को देखते हुए सीमा नाका को बंद करने का अनुरोध किया गया था. इसको देखते हुए चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कार्यालय पर्सा के प्रमुख जिलाधिकारी (डीएम) दिनेश सागर भुसाल के कार्यालय के द्वारा रविवार को एक आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत पर्सा जिला से लगने वाली भारत के सभी सीमा नाका को नेपाल के तरफ से दिनांक 23 मई 2024 की सुबह 6 बजे से 25 मई 2024 की शाम 6 बजे तक बंद रखा जायेगा. नेपाल के साथ-साथ भारत के तरफ से भी आवाजाही बंद रहेगी. हालांकि वैसे भारतीय नागरिक जो नेपाल में रहकर काम करते है और अपने मताधिकार का प्रयोग करने आना चाहते है, उनको उपयुक्त दस्तावेज दिखाने के बाद पैदल आने की अनुमति रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version