Motihari: बंजरिया. बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत बंजरिया प्रखंड में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है. गठित प्रखंड कमेटी में क्यामूल हक को अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है, जबकि सुरेश प्रसाद को उपाध्यक्ष बनाया गया है. समिति के अन्य सदस्यों में नवल प्रसाद, दीपक सिंह, संतोष सिंह, रामअनुप प्रसाद कुशवाहा, अमीरूल होदा, रम्भा देवी, राजदेव सहनी, दीपू चौरसिया, मनोज पासवान, बबीता गुप्ता, शंकर सर्राफ व नबी हसन शामिल हैं. प्रखंड अध्यक्ष ने गुरुवार को जटवा पुल चौक स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. मौके पर सुरेश प्रसाद, अमीरूल होदा, संतोष सिंह, शंकर सर्राफ सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें