Motihari: पहाड़पुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर के परिसर में चल रहे नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ में यज्ञ स्थल की परिक्रमा के लिए आस पास के गांवों से सुबह होते ही भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. विद्वत ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमानों द्वारा पुजन अर्चना और हवन आदि किया जा रहा है. श्री रुद्र महायज्ञ स्थल पर वृन्दावन धाम से पधारी प्रख्यात कथावाचिका साध्वी प्रेम प्रिया ने अपने प्रवचन में श्रद्धालुओं को संत की परिभाषा बताते हुए शिव पार्वती की अमर कथा सुनाई.साध्वी ने कथा सुनाते हुए कहा की एक बार की बात है. महायज्ञ ज्ञान मंच का कुशल संचालन संत शिरोमणि हठ योगी मनमोहन बाबा के द्वारा किया जा रहा है.आचार्य संतोष मिश्रा अन्य सहयोगी पंडित यजमान में मनोज सिंह नागा पंड़ीत अरविंद साह राकेश पड़ित रम्भू साह समिति के मुकेश गिरी मनीष गिरी लालाबाबू भगत अंजय गिरी करीमन गिरी सुरेन्द्र चौरसिया आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें