Motihari: सिसवा पूर्वी पंचायत को टीबी मुक्त बनाने के लिए लगा शिविर

प्रखंड के सिसवा पूर्वी पंचायत सरकार भवन परिसर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

By RANJEET THAKUR | August 3, 2025 6:27 PM
an image

बंजरिया. प्रखंड के सिसवा पूर्वी पंचायत सरकार भवन परिसर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र बंजरिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समीर कुमार के मार्गदर्शन में यह शिविर संपन्न हुआ. शिविर में कुल 110 व्यक्ति पहुंचे, जहां 11 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई. इनमें से पांच लोगों के बलगम की जांच की गई. यह जांच टीबी की संभावनाओं का पता लगाने के लिए की गई. साथ ही मरीजों के बीच दवा भी वितरण किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार ने बताया कि गांव को टीबी मुक्त बनाने में प्रत्येक नागरिक का सहयोग जरूरी है. बताया कि शिविर में 11 लोगों का एक्स-रे किया गया, जिसमें 5 मरीजों को बलगम जांच के उन्हें किट दिया गया. शिविर में चिकित्सक डॉ. रशीद अली, मुखिया तान्या प्रवीण, एसटीएस मनीष कुमार श्रीवास्तव, एसटीएलएस राजीव रंजन, लैब टेक्नीशियन जगदीश प्रसाद, सीएचओ अर्चना सिंह, एएनएम नीलू कुमारी, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य उपस्थित थे. ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की. उन्होंने टीबी जागरूकता अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version