Motihari: केसरिया. हाईस्कूल खेल मैदान में मशाल कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन बीडीओ कुमोद कुमार, सीओ पुनम मिश्रा, थानाध्यक्ष उदय कुमार, बीईओ विनय तिवारी और बीइएओ राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ ने कहा कि बिहार सरकार की यह पहल स्कूल स्तर की छिपी प्रतिभाओं को मंच देने के लिए है. बीईओ विनय तिवारी ने कहा कि खेल से शरीर ही नहीं, मन भी मजबूत होता है. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. खेल भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं. प्रतियोगिता का संचालन फिजिकल शिक्षक अरविंद कुमार और राजेश कुमार ने किया. प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी सीआरसी के प्रतिभागी शामिल हुए. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें