Motihari: रक्सौल. नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल के द्वारा नेपाल के छपकैया स्थित नदिया टोल में छापेमारी कर भारी मात्रा में कपड़ा बरामद किया है. इसकी पुष्टि करते हुए नेपाल सशस्त्र प्रहरी के डीएसपी देवेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारत से बिना भंसार (कस्टम) कराए गए चोरी छिपे से ही भारत से नेपाल के छपकैया के विभिन्न जगहों पर तस्करों के द्वारा कपड़ा लाकर छिपाया गया था. जिसके बाद सूचना के आधार पर नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल व वीरगंज भंसार कार्यालय के संयुक्त टीम के द्वारा उक्त छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि तस्करों के द्वारा उक्त कपड़ों को बाहर भेजने की तैयारी की जा रही थी. इस दौरान कपड़े बरामद कर ली गयी. बरामद सभी कपड़े को अग्रतर कार्रवाई हेतु वीरगंज भंसार कार्यालय को सौंप दी गयी है. जब्त कपड़े का अनुमानित बाजार मूल्य 18 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें