15 अगस्त से पहले सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करायें अधिकारी
15 अगस्त से पहले हर हाल में सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों को दिया है.
By RANJEET THAKUR | May 4, 2025 9:41 PM
मोतिहारी. 15 अगस्त से पहले हर हाल में सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों को दिया है. रविवार को सर्किट हाउस परिसर में पथ निर्माण,पुल निर्माण निगम, एनएच एवं एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ आयोजित बैठक में अधिकारियों को कई अहम टास्क दिये और उसका समय पर अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. कहा कि गुणवत्ता के साथ समय पर सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को दायित्वों का निर्वहन करने का निदे्रश दिया.
चकिया व केसरिया के लिए 95 करोड़ की मिलेगी स्वीकृति
बैठक में बताया गया कि चकिया एनएच 27 चौड़ीकरण के कार्य के लिए 50 करोड़ एवं केसरिया नरहा नरवाड़ा सड़क का निर्माण 45 करोड़ की बहुत जल्द स्वीकृति दी जाएगी. वहीं मोतिहारी- तुरकौलिया- गोविंदगंज सड़क के लिए अभियंता से डिटेल मांगा गया है.डिटेल आने के बाद विभाग से स्वीकृति दी जाएगी.
मेहसी इब्राहिम पुर पुल का होगा निर्माण
इन योजनाओं की दी गयी जानकारी
चकिया एनएच से चकिया बाजार मथुरापुर कल्याणपुर सड़क का चौड़ीकरण, मोतीझील के बगल में 24 करोड़ की लागत से बन रही सड़क, मोतिहारी में बरियारपुर चीनी मिल एनएच सड़क का चौड़ीकरण, गायत्री मंदिर तक पेवर ब्लॉक, मैरीन ड्राइव जाने के लिए रोइंग क्लब से एनएच तक सड़क का चौड़ीकरण, छतौनी चौक से आर्यसमाज चौक तक सड़क का चौड़ीकरण, मठिया चौक पर जलजमाव का निराकरण किया जाएगा.वहीं मजूराहा पुल 14 करोड़ की लागत से बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .