– ढाका व मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
-सुरेश मस्तान हत्याकांड में बंद आरोपित को था छुड़ाना
– सुनवाई की तिथि टलने से आर्म्स को रखा ढाका चैनपुर में
कोर्ट कैंपस में फायरिंग कर दहशत फैला भगाने की थी बदमाशों की योजना
पूर्व में प्लानिंग किया गया था कि उक्त कांड में बंद केशव कुमार, रूपेश कुमार,आशुतोष कुमार एवं आकाश कुमार को अगर कोर्ट से उक्त केश में सजा होती हैं तो कोर्ट कैंपस में फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए सभी को छुड़ा लेना हैं. इसी उद्देश्य से कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया निवासी रूकेश कुमार एवं बैरिया निवासी पिंटू साह को साथ लेकर हम चारों हथियार के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से मोतिहारी कोर्ट कैंपस पहुंचा था, लेकिन कोर्ट में सुनवाई की तिथि टल गई. कोर्ट कैंपस में पुलिस की सक्रियता को देख सभी आर्म्स को रूकेश कुमार के हाथों मैं अपने घर चैनपुर ढाका भेजवा दिया. जेल में बंद मामा केशव कुमार एवं अन्य तीनों से जब भी बातचीत हुई वे लोग बोलते थे कि अगर सजा हुई तो किसी तरह से हमलोगों को छुड़ा लेना. इन्हीं लोगों के कहने पर आज हमलोग छुड़ाने के लिए कोर्ट कैंपस गये हुए थे. पुलिस ने बताया कि पुरषोत्तम सिंह का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा हैं.दंगा केश मामले में वह वर्ष 2018 में जेल जा चुका हैं. पुलिस की इस कार्रवाई में नगर थाना के प्रवीण कुमार पांडे, ढाका अपर थाना अध्यक्ष वंदना कुमारी, पुअनि साहिल कुमार, टेक्निकल सेल के पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है