Motihari: सिपाही चयन को लेकर 17 केंद्रों पर हुई परीक्षा

केंद्रीय चयन पर्षद के अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद पर चयन को लेकर बुधवार को 17 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित हुई .

By AMRITESH KUMAR | July 23, 2025 4:03 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. केंद्रीय चयन पर्षद के अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद पर चयन को लेकर बुधवार को 17 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित हुई .12 से दो बजे तक आयोजित इस परीक्षा में 7151 में 5639 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 1512 अनुपस्थित रहे.केन्द्राधिक्षकों की तत्परता व पदाधिकारियों के निरीक्षण के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थी प्रश्न पत्र को लेकर आपस में बात कर रहे थे.परीक्षार्थियों का कहना था कि परीक्षा अच्छी गई है अब रिजल्ट का इंतजार है.इधर पदाधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया.सभी केन्द्रों पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनाथ थे. जांच के बाद हीं परीक्षार्थियों को प्रवेश मिला.डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र बीडी वर्ल्ड स्कूल में 269 में 206,एएन कॉलेज में 336 में 272 ,डीपीएस जुबली में 336 में 242 ,सीएमजे इंस्टीच्यूट ऑफ एडुकेशन में 269 में 211,डा.एसकेएस महिला कॉलेज में 403 में 315,एलएनडी कॉलेज में 538 में 418,पोलटेक्निक कॉलेज में 403 में 315, एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 672 में 528, मंगल सेमिनरी में 336 में 267 ,एमएस कॉलेज में 471 में 383, मुजिब बालिका प्लस टू विद्यालय में 403 में 323,गोपाल साह विद्यालय में 518 में 418,प्रभावती गुप्ता कन्या उवि में 269 में 208,पीयूपी कॉलेज में 403 में 318,एसएनएस कॉलेज में 538 में 420,जिला स्कूल में 524 में 413 तथा एसपीजी हाई स्कूल जीवधारा में 463में 380 परीक्षार्थी शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version