Motihari : सीएम की घोषणाओं पर मई के अंतिम सप्ताह तक कार्य हो जायेगा शुरू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा में जिन-जिन योजनाओं की घोषणा की थी, उसपर बहुत जल्द कार्य शुरू होगा. सभी योजनाओं पर मई के अंतिम सप्ताह तक कार्य शुरू हो जायेगा.

By RANJEET THAKUR | May 4, 2025 9:51 PM
an image

मोतिहारी . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा में जिन-जिन योजनाओं की घोषणा की थी, उसपर बहुत जल्द कार्य शुरू होगा. सभी योजनाओं पर मई के अंतिम सप्ताह तक कार्य शुरू हो जायेगा. उक्त बाते पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन ने रविवार को जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. कहा कि चयनीत योजनाओं में मजुराहा में धनौती नदी पर पुल का निर्माण होगा. मेहसी के इब्राहिमपुर में बूढी गंडक नदी पर पुलि का निर्माण, बलुआ गुआबारी में लालबकेया नदी पर आरसीसी पुल व अरेराज में सोमेश्वरनाथ मंदिर को जोड़ने के लिए आरसीसी पूल का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा मेहसी-चकिया स्टेशन के बीच रेलवे समपार 137 पर आरओबी सह पहुंच पथ का भी निर्माण कार्य अगले सप्ताह से प्रारंभ होगा. वहीं तेतरिया, नरहा, नरबारा पथ, चकिया बाजार से मथुरापुर सड़क का निर्माण, मोतिहारी से तुरकौलिया जाने वाली सड़क को तीन किमी तक चौड़ीकरण किया जायेगा, ताकि लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके. अरेराज-हरसिद्धि होकर छपवा जाने वाली सड़क का भी चौड़ीकरण किया जायेगा. कहा शहर के प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण के साथ निर्माण का प्रस्ताव मिला है, जिसे जल्द प्रशासनिक स्वीकृति दिलाते हुए कार्य प्रारंभ किया जायेगा. बरियारपुर सड़क का चौड़ीकरण, गायत्री मंदिर तक सड़क किनारे पेबर ब्लॉक लगाने, छतौनी-आर्यसमाज चौक का चौड़ीकरण व रोइंग क्लब को एनएच से जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण भी होगा. नई योजनाओं का 15 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी कर कार्य प्रारंभ कराया जायेगा. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि जिले के हर क्षेत्र में पथ निर्माण विभाग लोगों की राह को आसान करने में लगी है. सभी योजनाओं के पूरा होने के बाद जिले के लेागों केा आवागमन की राह आसान होगी. मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबु प्रसाद यादव, सुनील मणी तिवारी, उपमेयर डा लालबाबु प्रसाद, पश्चिमी चंपारण के सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ, प्रबंध निदेशक पुल निर्माण निगम के शीर्षत कपिल अशोक सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version