Motihari: वरीय संवाददाता, मोतिहारी. भीषण गर्मी में बिजली कट व ब्रेक डाउन के कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश है. सुबह में बिजली कट के कारण दिनचर्या प्रभावित हो रही है तो रात्रि में चैन की नींद नहीं आ रही है. यह स्थिति पिछले तीन-चार दिनों से मुख्यालय मोतिहारी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बनी हुई है. इधर, विभाग का कहना है कि पूरे जिले में लोड क्षमता पिछले वर्ष की तुलना में 360 मेगावाट से बढ़कर 410 मेगावाट हो गयी है, यानि 50 मेगावाट का अतिरिक्त लोड विभिन्न ट्रांसफॉर्मर एवं उपकेंद्र पर पड़ रहा है, जिसके कारण बिजली कट व ट्रिप कर रही है. विभागीय स्तर पर बिजली के ट्रिप करने की समस्या का समाधान किया जा रहा है. भीषण गर्मी में बिजली के तार भी लूज हो रहे हैं. गुरुवार की रात इस तरह की घटना से छतौनी में एक बड़ा हादसा टला, जहां विभागीय अधिकारियों ने सूचना के साथ तार को चेंज किया. एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि बेलीसराय उपकेंद्र की क्षमता 13 मेगावाट है, जहां गुरुवार की रात 18 मेगावाट रही, जिसके कारण रोटेशन से बिजली आपूर्ति कर लोड को कंट्रोल किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें