Motihari: धान की फसल पर संकट, निजी पंपसेट से पटवन बना मजबूरी

प्रखंड क्षेत्र में मॉनसून की बेरुखी से किसान गंभीर संकट में हैं. डीजल की बढ़ती कीमत और बिजली की अनियमित आपूर्ति ने हालात को और भी विकट बना दिया है.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | July 24, 2025 4:11 PM
an image

Motihari: बंजरिया. प्रखंड क्षेत्र में मॉनसून की बेरुखी से किसान गंभीर संकट में हैं. डीजल की बढ़ती कीमत और बिजली की अनियमित आपूर्ति ने हालात को और भी विकट बना दिया है. किसानों ने कहा कि यदि जल्द बारिश नहीं हुई, तो धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी. उन्होंने जिला प्रशासन और कृषि विभाग से अपील की है कि वे हालात का जायजा लें और जरूरतमंद किसानों को सिंचाई के लिए विशेष सहायता उपलब्ध कराएं. वर्तमान हालात को देखते हुए किसान अब आसमान की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं. यदि आने वाले कुछ दिनों में बारिश नहीं हुई, तो वर्ष 2025 की खरीफ फसल पर संकट गहरा सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version