Motihari: करेंट लगने से सीएसपी संचालक की मौत

दरपा थाना क्षेत्र स्थित पिपरा गांव के पछेयारी टोला में शनिवार की सुबह विद्युत स्पर्शाघात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By AJIT KUMAR SINGH | July 26, 2025 6:01 PM
an image

Motihari: छौड़ादानो .दरपा थाना क्षेत्र स्थित पिपरा गांव के पछेयारी टोला में शनिवार की सुबह विद्युत स्पर्शाघात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक सुजीत कुशवाहा पिपरा पछेयारी टोला के हीं रहने वाले थे. मिली जानकारी के अनुसार वे आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर में एसबीआई के सीएसपी का संचालन करते थे. शनिवार की सुबह वे मोटर पम्प से खेत का पटवन करने गए थे. जहां बिजली के नंगे तार के चपेट में आ गए. इस घटना में सुजीत कुमार की मौके पर हीं मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची दरपा थाना पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बहरहाल इस दुर्घटना से गांव में हर तरफ मातम पसर गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version