Motihari: ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत, परिजनों ने जताया हत्या का आशंका

रविवार की देर रात मारपीट व गला दबाकर हत्या कर शव को एक डेरवा पासवान टोला स्थित ससुराल वालों के दरवाजे पर फेंक दिया.

By RANJEET THAKUR | June 23, 2025 5:49 PM
an image

पहाड़पुर . थाना क्षेत्र के पश्चिमी सरेंया पंचायत अंतर्गत सरेया कानू टोला निवासी स्व.सुकट पासवान के (25) वर्षीय पुत्र राजेश पासवान की रविवार की देर रात मारपीट व गला दबाकर हत्या कर शव को एक डेरवा पासवान टोला स्थित ससुराल वालों के दरवाजे पर फेंक दिया.मृतक राजेश पासवान के ससुराल वालों का कहना है कि रविवार की आधी रात को मारपीट कर राजेश को अधमुआ करके दरवाजे पर फेंक हत्यारे भाग निकले. जब हम लोगों ने पास आकर देखा तो राजेश का अधमुआ शरीर पड़ा हुआ था.चिखने चिल्लाने पर आस पास के लोग जुटे उसके बाद आनन-फानन में पहाड़पुर के एक निजी अस्पताल लाए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया.वहीं ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मृतक के चाचा छोटेलाल पासवान ने बताया की अपनी भतीजे की शादी दस साल पहले पहाड़पुर थाना के सोनवल पंचायत के एकडेरवा पासवान टोला निवासी किशोरी पासवान की पुत्री किसमत कुमारी से किया था.मृतक की पत्नी किस्मत देवी रोती बिलखती बताई कि रविवार की शाम राजेश बोले की ससुराल एकडेरवा जा रहे हैं. मेरे मित्र के यहां शादी है.ससुराल पहुंचने के बाद गांव के हीं कुछ लोगों ने राजेश को बथान पर बुलाकर ले गए. जहां मीट व भुजा की पार्टी हुई. उसके बाद साजिश के तहत मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर मेरे मायके के दरवाजे पर शव फेंक कर सभी भाग गए.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम में एस आई सोनू कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि आवेदन के उपरांत अग्रसर कारवाई आरंभ कर दी गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version