मोतिहारी. जेष्ठ का महीना समाप्त होने को है, लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे है. इस बीच तपती दोपहरी, भीषण गर्मी, गर्म हवा के थपेड़ों और चिलचिलाती धूप की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सूर्योदय के साथ ही दिन में जो गरमाहट शुरू हो रही है. उसका असर देर रात तक भी जारी रहता है, जो परेशानी का सबब बना हुआ है. आलम यह है कि पूर्वाह्न 10 बजे के बाद लोग घर से बाहर निकलने से गुरेज कर रहे है. हालांकि कामकाजी महिलाओं और पुरूषों को मजबूरी में अपने स्थान तक जाना मजबूरी है. सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग के लोगों को उठानी पड़ रही है. जिन्हे अपनी रोजी-रोटी के लिए मजबूरन धूप की परवाह किये बगैर कार्य में लगे रहना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें