Smart Meter: मोतिहारी में स्मार्ट मीटर के बावजूद डेढ़ लाख की बिजली चोरी, JE ने दर्ज कराई FIR

Smart Meter: बिहार में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. इसके बावजूद लोग बाइपास तार जोड़कर अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं.

By Anand Shekhar | October 26, 2024 4:52 PM
an image

Smart Meter: बिहार के सभी जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है, ताकि बिजली चोरी पर भी लगाम लगाई जा सके. लेकिन इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल करने का कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं. ताजा मामला राज्य के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले के पहाड़पुर से सामने आया है. यहां जेई (जूनियर इंजीनियर) ज्योतिष कुमार ने अवैध तरीके से बिजली का उपभोग कर रहे दस लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

बाइपास तार जोड़कर हो रहा बिजली का दुरुपयोग

जेई ज्योतिष कुमार ने बताया कि अवैध रूप से बिजली उपभोग करने से विभाग को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. एफआईआर के लिए दिए गए आवेदन में जेई ने कहा है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के बावजूद बाइपास तार जोड़कर बिजली का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसको लेकर जब छापेमारी की गई तो कई लोग दोषी पाए गए, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

जेई द्वारा इस दौरान पहाड़पुर थाना क्षेत्र के अमवा निवासी नेकमहम्द मियां, जमालुद्दीन मियां, नबीरसुल मियां, असलम मियां, समसा खातुन, इंगलिश निवासी जीतेन्द्र राम, मालती देवी पति रघुवीर राउत, रेणु देवी पति मोती राउत, वहीं सटहां निवासी लालबाबु महतो व परशुराम महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: गया में शिक्षक के घर हाफ पैंट में घुसे चोर फूल पैंट में लौटे, लाखों लेकर हुए फरार, पुलिस भी हैरान

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू

इस संबंध में थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी आरंभ कर दी गई है. विभाग की इस सख्ती के कारण इलाके में हड़कंप मचा हुआ है .

Trending Video

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version