Motihari: आर्म्स के शौकीन को कारतूस उपयोग करने पर देना होगा ब्योरा

अगर आप आर्म्स के शौकीन है तो कारतूस इस्तेमाल सावधानी से करनी होगी. अगर गलत ढंग से कारतूस का इस्तेमाल हुआ तो देना होगा ब्योरा.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 12, 2025 9:59 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. अगर आप आर्म्स के शौकीन है तो कारतूस इस्तेमाल सावधानी से करनी होगी. अगर गलत ढंग से कारतूस का इस्तेमाल हुआ तो देना होगा व्योरा. इसको लेकर विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. विभाग का मानना है कि कुछ शस्त्रधारक अपने नाम पर कारतूस लेकर गलत लोगों को आपूर्ति कर देते है, जो किसी न किसी तरह अपराधियों के हाथ लग जाता है. ऐसे में शस्त्र रखने वालों को कारतूस खर्च में सावधानी बरतनी होगी. साथ ही घर पर कारतूस खर्च का डाटा बनाना होगा, ताकि जांच के समय बताया जा सके. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिस्टल धारक को 20 कारतूस लेने का प्रावधान है. तीन माह पर 50 और एक वर्ष में 200 कारतूस शस्त्रधारक उठाव कर सकते है, लेकिन कारतूस उठाव के बाद उसकी विवरणी भी देनी होगी की किस उद्देश्य से भारी मात्रा में कारतूस लिया जा रहा है. कारतूस का इस्तेला करते है तो कारतूस के खोखा के साथ विभागीय स्तर पर जवाब देना होगा. यह शस्त्र जांच के समय या किसी तरह का शंका होने पर मांगा जा सकता है. जिला शस्त्र दंडाधिकारी निधि कुमारी ने बताया कि कारतूस का उठाव व खर्च पर विभाग की नजर है. आर्म्स रखने वाले कारतूस खर्च करते है या किसी को गलत ढंग से देते है तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी. जांच में खोखा का भी डिमांड किया जा सकता है. तकनीकी सहायक के 65 पदों के लिए 2760 आवेदन मोतिहारी. जिले के पंचायतों में अब तक तकनीकी सहायक की पदस्थापना होगी. इसको ले निकाले गये 65 रिक्ति पर 2760 आवेदन मिले है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी रामजन्म प्रसाद ने बताया कि आवेदन की स्क्रूटनी की जा रही है. स्क्रूटनी के बाद जिला स्तर पर योगदान देकर बाद में पंचायतों में भेजा जायेगा. पूछने पर बताया कि 396 पंचायतों के लिए सरकार के निर्देशानुसार रिक्ति निकाल चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version