Motihari: केसरिया. सावन के पहले पावन दिन शुक्रवार को केशरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. सुबह से ही मंदिर में भक्तों का आना शुरू हो गया था. हर-हर महादेव के जयकारों के बीच भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया. दिनभर मंदिर में पूजा-अर्चना चलती रही. भक्तों ने विधि-विधान से पूजा की. मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना की. मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा. पूरे सावन मास में यहां जलाभिषेक का क्रम चलेगा. सोमवार और शुक्रवार को विशेष भीड़ होती है. मंदिर प्रबंधक रंजन कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को अधिक भीड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग के साथ साथ विशेष व्यवस्था की गई है. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि भीड़ की संभावना को देखते हुए महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें