Motihari: मनीष हत्याकांड की जांच में हरसिद्धि थाना पहुंचे डीआइजी
थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में हुए मनीष कुमार पत्रकार हत्याकांड की जांच के लिए बेतिया रेंज के डीआइजी हर किशोर राय गुरुवार को हरसिद्धि थाना पहुंचे.
By AJIT KUMAR SINGH | July 3, 2025 7:44 PM
Motihari: हरसिद्धि .
थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में हुए मनीष कुमार पत्रकार हत्याकांड की जांच के लिए बेतिया रेंज के डीआइजी हर किशोर राय गुरुवार को हरसिद्धि थाना पहुंचे. इस दौरान कांड में शामिल 17 अभियुक्तों से गहन पूछताछ की गयी. इस कांड में चार अभियुक्त जेल जा चुके हैं. चारों अभियुक्त बेल कराकर घर आए हुए है. इसमें अमरेंद्र कुमार, अश्जद अली, महेंद्र कुमार एवं बतुवाहा से दर्जनों लोगों को सूचना कर थाने बुलाकर पूछताछ किया गया. घंटों पूछताछ कर सभी अभियुक्तों को घर जाने का आदेश दिया गया. इस संबंध में डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मृतक के पिता संजय सिंह के द्वारा डीआईजी को जांच के लिए आवेदन दिया गया था. मृतक के पिता पूर्व में हुए सभी अनुसंधान से संतुष्ट नहीं हैं. इस मामले में गहन जांच किया गया.इस मामले में कुछ नया भी सामने आ सकता है. जांच को डीआईजी गोपनीय रखे हुए. हत्या के बाद कांड में जितने भी गवाह हैं उससे भी पूछताछ किया गया था. डीआईजी हर किशोर राय लगभग सात घंटे तक थाने में रहे. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस मामले में कोई नया मोड मिलेगा. अनुसंधान में क्या होगा इसकी जानकारी किसी को नहीं है. पहले भी डीआईजी हर किशोर राय ने घटनास्थल की जांच कर चुके हैं. डीआईजी हर किशोर राय ने बताया कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बथुआहा गांव निवासी मनीष कुमार के पिता संजय सिंह ने उन्हें एक आवेदन देकर पुनः जांच की मांग की थी. उन्होंने बताया कि उनके पुत्र मनीष की हत्या बीते 7 अगस्त 2021 में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में कर के शव को पानी में छुपा दिया गया था. खोजबीन के बाद तीसरे दिन शव बरामद हुआ. उसमें चार लोग गिरफ्तार होकर जेल गए थे जो बेल करा करके घर आ गए हैं और कुछ लोगों पर अभी वारंट है. मौके पर अरेराज इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ, थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, दरोगा सीमा कुमारी सहित थाने के कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .