Motihari : रक्सौल पहुंचे डीआइजी, की शीर्ष मामलों की समीक्षा

चम्पारण प्रक्षेत्र के डीआइजी हर किशोर राय बुधवार को रक्सौल पहुंचे.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 21, 2025 8:19 PM
an image

Motihari : रक्सौल. चम्पारण प्रक्षेत्र के डीआइजी हर किशोर राय बुधवार को रक्सौल पहुंचे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंच कर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों में दर्ज गंभीर शीर्ष की सभी अपराधिक मामलों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान रक्सौल थाना क्षेत्र के बैंक रोड में संचालित एक कपड़ा व्यवसायी के द्वारा पुलिस निरीक्षक राजीव नंदन सिन्हा पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने के आरोप की भी समीक्षा की गई. इस दौरान कपड़ा व्यवसायी व इस केस से जुड़े अन्य लोगों की गवाही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में कराई गई. सभी साथियों को अलग अलग बुलाकर पूछताछ की गयी. दोपहर से लेकर समाचार लिखे जाने तक डीआइजी श्री राय के द्वारा इस केस में वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही थी. हालांकि आधिकारिक तौर पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार किया. पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह आधिकारिक दौरे पर रक्सौल आए हैं. इधर कपड़ा व्यवसायी से कपड़ा की खरीददारी के बाद पैसा नहीं देने तथा फर्जी मुकदमा में फंसाने के आरोप में डीआईजी ने रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिंहा को निलंबित कर दिया है. उनपर जांच की तलवार लटक रही है. आरोप सत्य पाए जाने पर उनपर विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार, रक्सौल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रवि कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version