Motihari: मोतिहारी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को आयोजित सभा के लिए सुबह पांच बजे से आम जनता का प्रवेश शुरू हो जाएगा. कुल 12 गेट बनाये गये हैं और सभी गेटों पर जांच की पूरी व्यवस्था की गयी है. गेट एक से लेकर पांच तक से वीआइपी का प्रवेश होगा,जबकि गेट नंबर-7,8,9 व 10 से आम जनता की एंट्री होगी. बुधवार को प्रधानमंत्री की सभा को ले बापू सभागार में आयोजित डीआइजी,डीएम व एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग में इसकी जानकारी दी गयी. बताया गया कि सभा में बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री, सांसद,विधायक व विधान पार्षद शिरकत करेंगे. डीआइजी हरकिशोर राय ने आपसी समन्वय स्थापित कर अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आदेश दिया और कहा कि जो आदेश जारी किया गया है,उसे सही तरीके से पढ़ लेंगे और समझकर काम करेंगे. डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि आम नागरिक समाहरणालय के बगल से सर्किट हाउस की ओर जाने वाले पथ के किनारे गांधी मैदान में प्रवेश के लिए बनाए गए गेट नंबर 07 से लेकर गेट नंबर 12 तक से अंदर प्रवेश करेंगे. गेट नंबर 11 और 12 से महिलायें प्रवेश करेगीं.स्पष्ट किया कि गांधी मैदान में प्रवेश करने वाले कोई भी व्यक्ति मोबाइल के अतिरिक्त कोई भी सामान लेकर नहीं जाएंगे. यहां तक की पानी के बोतल लेकर भी नहीं जाएंगे. गांधी मैदान में पब्लिक के बैठने के लिए जो व्यवस्था कराई गई है उस हर सेक्टर में पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी रखी गई है. गेट नंबर-06 से मीडिया के प्रतिनिधि एवं विशिष्ट व्यक्ति प्रवेश करेंगे जो जिलाधिकारी आवास के सामने है. प्रवेश के समय सुरक्षा व्यवस्था दो लेयर में बनाई गई है और दोनों लेयर में डीएफएमडी लगाई गई है, जहां पर संपूर्ण जांच के पश्चात ही प्रवेश की इजाजत मिलेगी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सुबह 5:00 बजे कार्यक्रम स्थल सहित अपने प्रतिनियुक्ति के स्थल पर उपस्थित रहेंगे. कहा कि ट्रैफिक,पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात संचालन में लगे पदाधिकारी सुबह के 4:00 बजे अपने-अपने कार्य स्थल पर उपस्थित होकर विधि व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करेंगे.मौके पर अपर समाहर्ता समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी,दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें