Motihari: मोतिहारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 2024 की इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र का वितरण 27 से 30 अप्रैल तक एमजेके कन्या इंटर कॉलेज से किया जाएगा. प्रमाण पत्र के वितरण को लेकर डीइओ संजीव कुमार ने विद्यालय कोडवार तिथि निर्धारित करते हुए वितरण को लेकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है.जिसमें डीइओ कार्यालय के लिपिक राजीव कुमार व आदित्य आनंद को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस संबंध में डीइओ ने संबंधित प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखा है.डीइओ ने बताया कि निर्धारित तिथि को प्रधानाध्यापकों को प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है.27 अप्रैल को विद्यालय कोड 34001 से 34099 तक,28 को 34101 से 34199 तक,29 को 34200 से 34299 तक,34200 से 34299 तक व 34400 से 34461 तक के प्रधानाध्यापक प्रमाण पत्र प्राप्त करेगे.
संबंधित खबर
और खबरें