Motihari: जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाल जताया विरोध

जिला कांग्रेस कमेटी पूर्वी चंपारण ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी एवं अन्य नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने को लेकर विरोध दर्ज किया.

By HIMANSHU KUMAR | April 16, 2025 4:31 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. जिला कांग्रेस कमेटी पूर्वी चंपारण ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी एवं अन्य नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने को लेकर विरोध दर्ज किया. कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई को मोदी सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई करार दिया और इसे लोकतंत्र पर हमला बताया. इस विरोध के तहत जिला कांग्रेस कमिटी ने प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया, जो बापू सभागार से कचहरी चौक तक निकाला गया. मार्च में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की. यह कार्रवाई विपक्ष को डराने और दबाने की साजिश है, लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है. हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करते रहेंगे. मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए . मार्च में प्रो. विजय शंकर पांडे,ओसैदूर रहमान खान, रंजन शर्मा, नियाज खान, अजय झा, बच्चू जी, डॉ आशीष रंजन, अरुण प्रकाश पांडे, विश्वनाथ चौरसिया, अवध किशोर मिश्रा, राजकुमार अंजुमन, सतेंद्र नाथ तिवारी, किरण कुशवाहा, डॉ परवेज आलम, आकर्ष कुमार तिवारी, अमन चौबे, डॉ अफरोज आलम, रमेश श्रीवास्तव, आबिद हुसैन, आफताब आलम, अंजनी गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version