Motihari: पीएम ने सौंपी घर की चाबी तो दिव्यांग राजेंद्र ने कहा- मेरी किस्मत चमक गयी

पीएम ने मंच से सौंपी चाबियां, बोले-घर मिला तो कैसा लग रहा है. लाभुकों की आंखें हुईं नम, दिल से निकली दुआएं घर मिला तो कैसा लग रहा है.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 18, 2025 10:46 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. पीएम ने मंच से सौंपी चाबियां, बोले-घर मिला तो कैसा लग रहा है. लाभुकों की आंखें हुईं नम, दिल से निकली दुआएं घर मिला तो कैसा लग रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सवाल सुनकर मंच पर पहुंचे दिव्यांग राजेंद्र कुमार भावविभोर हो उठा. झेंपते हुए उन्होंने सिर्फ सिर झुकाकर प्रणाम किया और पीएम के हाथों से अपने नये घर की चाबी ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में जब लाभुकों को मंच पर बुलाकर चाबी सौंपी गयी, तो वह क्षण न केवल ऐतिहासिक बन गया बल्कि उन हजारों सपनों का पूरा होना भी साबित हुआ. जो वर्षों से पक्के घर की चाह में देखे जा रहे थे. प्रधानमंत्री ने मोतिहारी गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चयनित लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपी. सबसे पहले दिव्यांग राजेंद्र कुमार को मंच पर बुलाया गया. उन्होंने मंच पर प्रधानमंत्री से चाबी ली. प्रधानमंत्री से मिलकर वह इतना अभिभूत थे कि शब्द ही नहीं निकल सके. कहा, अब यह घर केवल घर नहीं, हमारी किस्मत बन गया है. दूसरी लाभुक बबीता देवी थीं, जिन्हें भी प्रधानमंत्री ने मंच पर बुलाकर चाबी सौंपी. इसी तरह सफी आलम, सरस्वती देवी व लीलावती देवी को भी पीएम ने अपने हाथों से चाबी दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version