Motihari: प्रखंड व अंचल कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण

प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का डीएम सौरव जोरवाल द्वारा गुरुवार को निरीक्षण किया गया गया. निरीक्षण के बाद डीएम ने बीडीओ एवं सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

By HIMANSHU KUMAR | April 24, 2025 4:29 PM
an image

Motihari: पताही. प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का डीएम सौरव जोरवाल द्वारा गुरुवार को निरीक्षण किया गया गया. निरीक्षण के बाद डीएम ने बीडीओ एवं सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीएम ने प्रखंड कार्यालय पहुंचने के बाद आरटीपीएस काउंटर, सीडीपीओ कार्यालय, अंचल एवं प्रखंड कार्यालय के सभी भवनों का निरीक्षण किया. इसके बाद बीडीओ चैंबर में प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों के अभिलेखों एवं योजना के फाइल का गहनता से जांच किया. साथ ही प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में सरकार द्वारा चल रहे योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. डीएम ने प्रखंड कार्यालय में जनप्रतिनिधियों एवं आमलोगों की समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही प्राप्त शिकायत के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम के निरीक्षण में पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार, बीडीओ सम्राट जीत, सीओ नाजनी अकरम, आरओ अनिल कुमार, मुखिया कृष्ण मोहन कुमार आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version