Motihari: सिसवा सोब की पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुई डोली

सिसवा सोब पंचायत के डोली देवी ने 59 मत से आशा देवी को पराजित कर पैक्स अध्यक्ष के पद पर जीत हासिल की. इस चुनाव में डोली देवी को 776 मत व आशा देवी को 717 मत प्राप्त हुआ था.

By HIMANSHU KUMAR | May 14, 2025 4:44 PM
feature

Motihari: कल्याणपुर. प्रखंड के सिसवा सोब पंचायत के डोली देवी ने 59 मत से आशा देवी को पराजित कर पैक्स अध्यक्ष के पद पर जीत हासिल की. इस चुनाव में डोली देवी को 776 मत व आशा देवी को 717 मत प्राप्त हुआ था. उक्त पंचायत में फैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया था. इस चिलचिलाती धूप में लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पैक्स चुनाव का सभी बूथ राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसवा सोब में बनाया गया था. कुल 3389 मतदाताओं में 1690 मतदाता ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया. मतदाताओं ने 49.87 प्रतिशत मत हुआ. इसकी पुष्टि निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा ने की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version