Motihari: पुलिस अभिरक्षा में दहेज हत्याकांड के आरोपी की मौत

सदर अस्पताल के नशामुक्ति वार्ड में पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत रंजय मांझी (52) की मौत हो गयी.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 1, 2025 10:36 PM
an image

Motihari: मोतिहारी . सदर अस्पताल के नशामुक्ति वार्ड में पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत रंजय मांझी (52) की मौत हो गयी. वह मुफस्सिल थाने के बासमनपुर मुसहरी टोला का रहने वाला था. उसके विरूद्ध थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज था. पुलिस ने 28 जून को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने से पहले मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर गयी, जहां डॉक्टर ने जांचोउपरांत उसे अस्वस्थ्य बताते हुए अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी. पुलिस अभिरक्षा के बीच सदर अस्पताल में नशा मुक्ति वार्ड में उसका इलाज शुरू हुआ. इस बीच मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. अस्पताल चौक पर शव रख सड़क को जाम कर दिया. थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित रहा. परिजनों की नाराजगी पुलिस पर भी थी. उनका कहना था कि पुलिस ने बेहतर इलाज की व्यवस्था नहीं करायी, जिसके कारण रंजय की मौत हो गयी. सूचना पर मुफस्सिल के साथ नगर थाने की पुलिस ने दलबल के साथ पहुंच परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस ने आश्वासन दिया कि मौत के कारणों की जांच होगी. लापरवाही सामने आने पर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी, उसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. दंडाधिकारी सुमित कुमार सिंह की मौजूदगी में डा राजीव कुमार, डा नागमणी सिंह व डा मनीष कुमार ने शव का पोस्टमार्टम किया. वीडियो ग्राफी भी करायी गयी. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वर्ष 2023 में चार लोगों पर दर्ज हुआ था दहेज हत्या का मुकदमा बासमनपुर मुसहरी टोला के पुन्नु मांझी की पत्नी नेहा कुमारी की दहेज को लेकर वर्ष हत्या कर दी गयी थी. इसको लेकर मृतका के पिता पकड़ीदयाल ठिकहा के उपेंद्र मांझी ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमे नेहा के भैसूर रंजय मांझी, पति पुन्नु मांझी सहित रम्भा देवी व रीमा कुमारी को आरोपित किया था. उसने पुलिस को बताया था कि दहेज में बाइक नहीं मिलने पर गला में रस्सी का फंदा लग उपरोक्त लोगों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी. पुलिस अनुसंधान में आरोप सत्या पाये जाने के बाद 28 जून 2025 को आरोपी रंजय मांझी को गिरफ्तार किया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version