Motihari : मोतिहारी. 1999 के कारगिल युद्ध के समय सीमा पर तैनात सैनिक डॉ आरबी शर्मा ने कहा, जरूरत पड़ने पर वे आज भी आतंकवादी को नेस्तनाबूत करने के लिये सीमा पर जाने को तैयार हैं. कारगिल युद्ध को याद कर वे आज भी रोमांचित हो जाते हैं. हरसिद्धि के उज्जैन लोहियार के है रहने वाले डॉ शर्मा कहते हैं कि भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना को धूल चटाया था. पाकिस्तानी सेना को कारगिल युद्ध के अलावा 1971 के युद्ध से भी सबक लेनी चाहिए थी. फिर इस बार उसे मुंह की खानी पड़ेगी. भारतीय सेना हर दृष्टिकोण से मजबूत है. सरकार भी देश की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें