Motihari: मोतिहारी. छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल में शराब पार्टी मामले में फरार चल रहे होटल मालिक रामदर्शन सिंह ने पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया़ उसके उपर पुलिस ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था़, एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि होटल मालिक रामदर्शन सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है़ उस पर रघुनाथपुर थाना में मारपीट, आर्म्स एक्ट वे पुलिस पर हमले के दो मामले दर्ज है़ बताते चलें कि 16 जून को एएसपी शिवम धाकड. के नेतृत्व में गठित टीम में रामदर्शन के आवासीय होटल में छापेमारी कर शराब पार्टी करते 16 बदमाशों को गिरफ्तार किया था़ उनके पास से शराब की बोतले भी बरामद हुई थी़, बदमाशों का जेल मे बंद कुख्यात सुमन सौरभ से कनेक्शन भी सामने आया था, एसपी ने बताया कि होटल मालिक को रिमांड पर लिया जायेगा़
संबंधित खबर
और खबरें