अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ पीड़ितों को सहायता पहुंचा रही पूर्वी चंपारण पुलिस

112 को सूचना देने के 10 मिनट के अंदर मारपीट में घायल गर्भवती महिला व उसके बच्चा को अस्पताल पहुंचाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 7:05 PM
an image

वरीय संवाददाता, मोतिहारी अपराध नियंत्रण व पुलिस सेवा को आमजन तक मजबूती से पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित पुलिस कार्रवाई के साथ आमजनों की सेवा में भी कदम बढ़ा रही है. ऐसा ही उदाहरण चिरैया थाना से सामने आया है, जहां डायल 112 को सूचना देने के 10 मिनट के अंदर मारपीट में घायल गर्भवती महिला व उसके बच्चा को अस्पताल पहुंचाया गया. महिला शक्तिदल द्वारा कई महिलाओं को जिले में सुरक्षा दी गयी है. वहीं साइबर अपराध को लेकर पुलिस बल को और मजबूत किया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि महिने में 4 से 5 मामले दर्ज होते थे. अब इसे और मजबूत किया गया है. आमलोग साइबर अपराध के मामलों को साइबर थाना में दर्ज करा सकते है. लेन-देन के मामलों को एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से लौटाया जायेगा. साइबर थाना में पहले पांच अधिकारी व जवान थे, जिसे अब दस किया गया है. प्रोग्रामर व डाटा ऑपरेटर की भी संख्या बढ़ायी जाएगी. एसपी ने बताया कि 112 टीम के पास फस्ट एड की भी सुविधा रहती है. ऐसे मामूली जख्म का ईलाज भी होगा और आकस्मिक स्थिति में पीड़ित को गंतव्य तक पहुंचाया जायेगा. ऐसा ही उदाहरण चिरैया में सामने आया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version