Motihari: घोड़ासहन (पूचं) .फरार विवाहिता के बच्चे को उसे सौंपने की बात सुन नाराज पति समेत ग्रामीणों ने थाना परिसर में ही पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. हमले में थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. गंभीर रूप से घायल एक सिपाही को स्थानीय पीएचसी में इलाज के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया गया. इधर पुलिस ने घटना के बाद एक महिला सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चोटिल पुलिसकर्मियों में थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय, दारोगा कल्याण सिंह, दारोगा मधुकर कुमार, दारोगा राजेन्द्र पासवान, सिपाही सद्दाम हुसैन, सिपाही नवल कुमार, सिपाही ओमप्रकाश व चौकीदार हरेन्द्र ठाकुर का नाम शामिल हैं. सभी चोटिल पुलिसकर्मियों का स्थानीय पीएचसी में इलाज किया गया. गंभीर रूप से घायल सिपाही सद्दाम हुसैन को मोतिहारी रेफर कर दिया गया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर थाना क्षेत्र के छोटका मधुबनी निवासी जियालाल ठाकुर व उसकी पत्नी शर्मिला देवी, नितेश कुमार, सियाराम ठाकुर, रविन्द्र प्रसाद, रोहित कुमार, गोलू कुमार, बबलू कुमार सहित 12 लोगों को नामजद किया है. क्या है मामला थाना क्षेत्र के छोटका मधुबनी निवासी दीपक ठाकुर की पत्नी व दो बच्चों की मां अंतिमा कुमारी 50 हजार रुपये व आभूषण लेकर जितना थाने के घोंघिया भातु टोला निवासी अरविन्द कुमार के साथ बीते दो अक्तूबर को फरार हो गई थी. बाद में पुलिस ने बीते 8 नवंबर को उसको स्थानीय बस स्टैंड से बरामद किया. वहां कोर्ट में महिला ने पति को छोड़ अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जतायी. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर महिला अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. इधर महिला को दीपक ठाकुर की शादी करने की जानकारी मिली. इसके बाद अंतिमा ने अपने पुत्र को उसे सौंपने की गुहार लगाते थाने में आवेदन दिया. इसको लेकर थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने रविवार को उसके पति को थाना पर बुलाया था. दीपक ठाकुर अपने साथ करीब 50 ग्रामीणों को लेकर थाना पहुंचा. थानाध्यक्ष ने दीपक ठाकुर को बच्चे को पूर्व पत्नी को सौंपने की बात कही. दीपक ठाकुर बच्चे को सौंपने से इंकार कर दिया. इसके बाद थानाध्यक्ष ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर व कोर्ट में मामला सुलझाने लेने की बात कही. थानाध्यक्ष की बात से नाराज पति सहित ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर सभी को चोटिल कर दिया. अभी तक मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. साथ ही अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें