रविवार को सम्मानित होंगे अनुमंडल के अठारह शिक्षक

द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स(टीबीटी) द्वारा रविवार को जिला परिषद सभागार, मोतिहारी में प्रमंडल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.

By HIMANSHU KUMAR | May 31, 2025 4:37 PM
feature

Motihari: चकिया. द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स(टीबीटी) द्वारा रविवार को जिला परिषद सभागार, मोतिहारी में प्रमंडल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.इस सम्मान समारोह में तिरहुत प्रमंडल के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण,शिवहर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के 113 नवाचारी शिक्षकों को टीबीटी मंच द्वारा सम्मानित किया जाएगा. समारोह कार्यक्रम में जिले से उन्नासी शिक्षकों का नाम प्रस्तावित है.जिसमे प्रखंड के सत्रह शिक्षक शामिल हैं.इनमे प्राथमिक विद्यालय, कुंवरपुर खाश से रजनीश तिवारी व राजू कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मधुरापुर पूर्वी से अलका सिन्हा, एनपीएस बरमदिया,इजमाल से माला सिन्हा व हफिजुर रहमान, एनपीएस सहसी से पिंकी कुमारी, एनपीएस नरौनी टोला परशुरामपुर से दीपक कुमार सिंह, जीपीएस गंडक कालोनी अरुणिमा सागर,जीएमएस चकिया(कन्या) से अर्चना रानी,यूएमएस भरथुहियां से आशदेव कुमार व मीनू कुमारी, यूएमएस तरनिया से डॉ प्रेमचंद कुमार,मध्य विद्यालय चकिया(बालक) से अशोक कुमार,पुनम कुमारी व सुरेंद्र शर्मा, एनपीएस पिलवारी टोला से खुशबू कुमारी,बीएएपी 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्राचार्या रजनी कुमारी शामिल हैं.वहीं मेहसी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कटहा से रूबी कुमारी को भी सम्मानित किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version