यह विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव : जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह देश की सबसे बड़े पंचायत का चुनाव है. आज का भारत मांगने वाला नहीं है, देने वाला भारत हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:29 PM
an image

चिरैया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह देश की सबसे बड़े पंचायत का चुनाव है. आज का भारत मांगने वाला नहीं है, देने वाला भारत हो गया. यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व से संभव हो पाया है़ वह बुधवार को शिकारगंज जयनारायण पुरी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शिवहर की जदयू सह एनडीए प्रत्याशी लवली आंनद के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होेंने लवली आनंद को भारी मतों ने जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जितना धोखेबाज और बेईमान कोई नहीं है. ये लोग जनता को धोखा दे गुमराह करते हैं. कहा कि यह चुनाव एक कैंडिडेट का चुनाव नहीं रह गया. मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव हो गया है. साधारण आदमी भी विकसित भारत के संकल्प को लेकर चल रहा है, यही बदलता भारत है. 10 सालों में मोदी ने तुष्टिकरण को धक्का दिया. जातिवाद को समाप्त किया. सभी धर्म को बराबर समझा. सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास जीतकर भारत को अग्रणी देश के रूप में खड़ा कर दिया. आज का भारत दवाई बनाने में दुनिया में दूसरे नंबर का देश हो गया है. शिवहर में ट्रेन पहुंचने का काम हो रहा है़ सभा को पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, विधायक राणा रणधीर, पवन जायसवाल,लालबाबू प्रसाद गुप्ता, मोतीलाल प्रसाद, पूर्व विधायक नगीना प्रसाद, जदयू जिला अध्यक्ष मंजू देवी, रत्नाकर सिंह, शिवजी राय, धर्मशीला गुप्ता, विकास सिंह, रामपुकार सिन्हा, राजेश प्रसाद ने संबोधन किया़ अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी ने की. संचालन भाजपा के जिला महामंत्री राकेश यादव ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version