Motihari : महिलाओं की भागीदारी के बिना सशक्त लोकतंत्र की कल्पना है अधूरी

शहर के एक नीजी मैरिज हॉल में रविवार को प्रमंडलीय महिला शक्ति संवाद कार्यक्रम का आरंभ जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ई.

By RANJEET THAKUR | June 15, 2025 6:20 PM
feature

मोतिहारी.शहर के एक नीजी मैरिज हॉल में रविवार को प्रमंडलीय महिला शक्ति संवाद कार्यक्रम का आरंभ जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के नेतृत्व में किया गया.इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला समाज को राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना तथा उनके अधिकारों के प्रति जन-जागरूकता फैलाना रहा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अपने अनुभव, चुनौतियां साझा कीं.सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ई. राय ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना सशक्त लोकतंत्र की कल्पना अधूरी है. कांग्रेस पार्टी का विश्वास है कि जब तक आधी आबादी को पूरा हक नहीं मिलेगा, तब तक समाज में सच्चा विकास संभव नहीं. हमारी पार्टी महिलाओं को हर स्तर पर निर्णय लेने की भूमिका में लाना चाहती है .उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू की गई यह पहल केवल संवाद नहीं, बल्कि बदलाव की शुरुआत है. महिला शक्ति संवाद के माध्यम से हम महिलाओं की समस्याओं को न केवल सुनेंगे, बल्कि संगठनात्मक रूप से उनके समाधान की दिशा में काम करेंगे.कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं में महिला कांग्रेस पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवतियों ने भी अपनी बातें रखीं.महिलाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, आर्थिक स्वावलंबन जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा की.कार्यक्रम के अंत में यह घोषणा की गई कि महिला शक्ति संवाद का अगला चरण जिले के अन्य प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं तक भी यह सशक्तिकरण अभियान पहुंचे. मौके पर कार्यक्रम संयोजक मो. सदफ, रिचा सिंह, सपना कुमारी महिला जिला अध्यक्ष किरण कुशवाहा, प्रो. विजय शंकर पाण्डेय, शैलेन्द्र कुमार सिंह, बजेन्द्र तिवारी, अनिल कुमार सिंह, असीमा खातुन, प्रिती कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version