Motihari: ट्रक में भूसी की बोरी में छिपायी गयी लाखों की अंग्रेजी शराब जब्त, दो गिरफ्तार

पुलिस ने एनएच 727 मोतिहारी- बेतिया मुख्य मार्ग पर छगराहा के समीप एक ट्रक से लगभग सैकड़ो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 3, 2025 7:10 PM
an image

Motihari: सुगौली. पुलिस ने एनएच 727 मोतिहारी- बेतिया मुख्य मार्ग पर छगराहा के समीप एक ट्रक से लगभग सैकड़ो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. जिसकी बाजार मूल्य लाखों में बताया जाता है. पुलिस ने तत्काल ट्रक को जब्त कर चालक व सह चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक की पहचान हरियाणा के रोहतक जिला अन्तर्गत महम थाना क्षेत्र के मैनीचन्द्रपाल गांव निवासी अनूप सिंह का पुत्र नवदीप जाट और उप चालक हरियाणा के मिवानी जिला अंर्तगत विद्यानगर गांव निवासी पवन कुमार का पुत्र सुमीत कुमार के रूप में हुई है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है. थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक संख्या यूपी 93 सीटी 8416 बेतिया की ओर से आ रहा था. सूचना मिलते ही छगराहा के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली. जिसमें बोरी में धान की भूसी भरी हुई थी. बोरी को आगे कर नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई थी. जिसमें इंपीरियल ब्लू और मैगडौल जैसी शराब की बोतलें पायी गयी. उन्होंने बताया कि शराब की खेप पंजाब से कई राज्यों को पार करते हुए के हाजीपुर शहर में भेजा जा रहा था. मामले में प्रेस वार्ता कर सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर शिवम धाकड़ ने बताया कि इम्पेरियल ब्लू 250 कार्टून जिसका मात्रा 2225.16 लीटर व मैकडोनाल 228 कार्टून जिसका मात्रा 2023.20 को कंटेनर गाडी से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार तस्वीरों से दो मोबाइल और दो फासटैग जब्त किया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जा रही है. छापामारी दल में सहायक पुलिस अधीक्षक शिवम् धाकड़ के अलावे थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अभिनव राज, अनुराग राज , नवीन कुमार, जयप्रकाश कुमार सिंह, सिपाही रामदुलार सिंह , चौकीदार समीर आलम, रंजित कुमार, लालबाबू पासवान, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार यादव, इंद्र राय, श्याम कुमार साह,सहित पुलिस बल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version