Motihari: मोतिहारी. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा -सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को 14 केन्द्रों पर संचालित हुई.11 से 1.15 बजे तक आयोजित पीई की परीक्षा में 4293 में 3475 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 818 अनुपस्थित रहे.पदाधिकारियों के निरीक्षण व केंद्राधिक्षकों के तत्परता के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा केन्द्र एलएनडी कॉलेज में 400 में 330, एमजेके बालिंका इंटर कॉलेेज में 400में 330,जिला स्कूल में 400 में 318,एमएस कॉलेज में 300 में 237,एसपीजी उच्च विद्यालय जीवधारा में 299 में 256,गोपाल साह प्लस टू विद्यालय में 299 में 248,पीयूपी कॉलेज में 299 में 250,डा.एसकेएस महिला कॉलेज में 300 में 248,मुजिब बालिका पल्स टू विद्यालय में 299 में 255,सीएमजे इंस्टिच्यूट ऑफ एजेकेशन बनकट में 299 में 251,मंगलसेमिनरी 300 में 332,जेएसके प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में 300 में 224,श्री अनुग्रह नरायण सिंह कॉलेज में 198 में 147,प्राभावती गुप्ता कन्या उवि में 200 में 149 परीक्षार्थी शामिल हुए.शनिवार को आयोजित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई.जांच के बाद हीं परीक्षार्थियों को प्रवेश मिला.वहीं परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षा केन्द्रों से निकालने वाली परीक्षार्थी खुश नजर आ रहे थे.परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा अच्छी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें