Motihari: हर व्यक्ति को राष्ट्रप्रेमी होना जरूरी : श्यामबाबू यादव

राजेपुर में सशक्त युवा दल के समिति द्वारा कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया.

By SHASHI CHANDRA TIWARY | July 26, 2025 7:03 PM
an image

मधुबन. राजेपुर में सशक्त युवा दल के समिति द्वारा कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव,सीआईएसएफ के जवान जन्मेजय सिंह व विकास कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलन व मां भारती के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया. विधायक श्यामबाबू यादव ने कहा कि देश की सीमा पर हमारे सैनिकों की सजगता के कारण भारत सुरक्षित व मजबूत स्थिति में है.हमारे सुरक्षाबलों के प्रति हम सभी के पूरा सम्मान होना चाहिये. इस दौरान सैनिकों को सम्मानित भी किया गया. क्वीज में सफल सुनील कुमार, शिवम कुमार और दीपक कुमार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.मौके पर लल्लू सिंह,लालबाबू सर्राफ, संदीप साल्वी,सुभाष चौरसिया,सुमित जायसवाल,राज जायसवाल, दीपक कुमार,कमल कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version