Motihari: अरेराज. श्रावणी मेला में विधि व्यवस्था व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश से तीन लेयर में 40 चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गईं है. मेला के प्रथम दिन ही जांच में प्रतिनियुक्त स्थल से आठ दंडाधिकारी गायब मिले. एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि बिना किसी सूचना के प्रतिनियुक्त स्थल से दंडाधिकारी पहाड़पुर पंचायत सचिव अवधेश कुमार साह, संग्रामपुर राजस्व अधिकारी दीक्षा कुमारी, संग्रामपुर महिला पर्यवेक्षिका मीरा कुमारी, पहाड़पुर साबित कुमारी, हरसिद्धि शशिकला कुमारी, मनरेगा रोजगार सेवक अरेराज अनिल कुमार, आवास सहायक पहाड़पुर भाग्यंरायन प्रसाद, पहाड़पुर किसान सलाहकार राकेश रंजन जांच में अनुपस्थित पाए गए. प्रतिनियुक्त स्थल में उक्त दंडाधिकारी के अनुपस्थित रहने से विधि व्यवस्था में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. इन लाेगों से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग किया गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें