Motihari: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी का बनाया जा रहा फार्मर आईडी

खड़तरी पूर्वी पंचायत अंतर्गत बरैठा राम जानकी मठ परिसर में मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 15, 2025 9:49 PM
feature

Motihari: चिरैया. प्रखंड के खड़तरी पूर्वी पंचायत अंतर्गत बरैठा राम जानकी मठ परिसर में मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत किसान पंजीकरण हेतु बिहार भूमि के डाटाबेस को समेकित कर प्रत्येक राजस्व गांव के प्रत्येक समान नाम व पिता के नाम वाले ऑनलाईन बकेट तैयार कर राज्य को ऑनलाईन उपलब्ध कराया गया है. जिसका उपयोग कर राज्य स्तर से फार्मर रजिस्ट्री बनाया जाना है. इस कार्य हेतु राज्य के सभी अंचलो के चयनित दो-दो ऐसे राजस्व गांव, जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सर्वाधिक लाभार्थी है, उनका फार्मर आईडी तैयार किया जा रहा है.बता दें कि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सही समय पर और आसानी से मिल सके, इसके लिए कृषि विभाग ने फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की है. मौके पर किसान राजेन्द्र सिंह, विक्की कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, मुन्ना कुमार केशरी, शैल कुमारी देवी, भोला सिह सहित दर्जनों किसानों ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version