Motihari: जिले के 68 पंचायत के किसानों ने पंचायत के रकबा से अधिक कर दी खेती

डीएम सौरभ जोरवाल ने जिला कृषि पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 1, 2025 9:56 PM
an image

Motihari: वरीय संवाददाता, मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले फसल सहायता योजना के तहत 288 पंचायतों का चयन कर आवेदन की मांग की गयी, जिसको ले 68 ग्राम पंचायत ऐसे निकले, जहां किसानों ने पंचायत के रकबा से अधिक फसल खेती का आवेदन दे डाला है. सहकारिता विभाग पटना के सत्यापन व एनआइसी से प्राप्त भौगोलिक क्षेत्रफल से इन पंचायतों को चिन्हित किया गया है, जिसमें सर्वाधिक पंचायत चिरैया, ढाका, पहाड़पुर, कल्याणपुर, घोड़ासहन, पताही आदि में है. मामले की गंभीरता को लेते हुए डीएम सौरभ जोरवाल ने जिला कृषि पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया है. कहा है कि 15 दिनों के अंदर चिन्हित पंचायतों के फसल आच्छादन रकबा से मिलान करते हुए निबंधित किसानों के ऑनलाइन आंकड़ों का सत्यापन सहकारिता विभाग बिहार सरकार के पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल एप से सुनिश्चित करे. जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि यदि जांच में और कर्मियों की आवश्यकता पड़े तो अपने स्तर से तैनाती करे. इधर डीएम के निर्देश के बाद फर्जी ढंग से आवेदन देने वालों में हड़कंप है.

चिरैया, ढाका, पताही सहित 17 प्रखंड के 68 पंचायतों की होगी जांच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version