Motihari: वरीय संवाददाता, मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले फसल सहायता योजना के तहत 288 पंचायतों का चयन कर आवेदन की मांग की गयी, जिसको ले 68 ग्राम पंचायत ऐसे निकले, जहां किसानों ने पंचायत के रकबा से अधिक फसल खेती का आवेदन दे डाला है. सहकारिता विभाग पटना के सत्यापन व एनआइसी से प्राप्त भौगोलिक क्षेत्रफल से इन पंचायतों को चिन्हित किया गया है, जिसमें सर्वाधिक पंचायत चिरैया, ढाका, पहाड़पुर, कल्याणपुर, घोड़ासहन, पताही आदि में है. मामले की गंभीरता को लेते हुए डीएम सौरभ जोरवाल ने जिला कृषि पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया है. कहा है कि 15 दिनों के अंदर चिन्हित पंचायतों के फसल आच्छादन रकबा से मिलान करते हुए निबंधित किसानों के ऑनलाइन आंकड़ों का सत्यापन सहकारिता विभाग बिहार सरकार के पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल एप से सुनिश्चित करे. जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि यदि जांच में और कर्मियों की आवश्यकता पड़े तो अपने स्तर से तैनाती करे. इधर डीएम के निर्देश के बाद फर्जी ढंग से आवेदन देने वालों में हड़कंप है.
संबंधित खबर
और खबरें