Motihari: केविके में केंद्रीय कृषि मंत्री के नेतृत्व में किसानों ने निकाली तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सेना के शौर्य व सम्मान में पीपराकोठी में तिरंगा यात्रा निकाली.

By AMRITESH KUMAR | June 2, 2025 3:57 PM
feature

Motihari: पीपराकोठी . ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सेना के शौर्य व सम्मान में केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने करीब दो हजार किसानों के साथ पीपराकोठी में तिरंगा यात्रा निकाली. किसानों के कंधों पर शौर्य के प्रतीक तिरंगे के रंगों से कृषि विज्ञान केंद्र का दृश्य अदभुत दिख रहा था. सेना के शौर्य के नारों से कृषि विज्ञान केंद्र का वातावरण गूंज उठा. केंद्रीय मंत्री ने सांसद राधामोहन सिंह सहित सभी किसानों के साथ हेलीपैड से तिरंगा यात्रा आरंभ की. वहां से उत्कृष्ट पशु प्रजनन केंद्र परिसर में गोखुल योजना के तहत भगवान कृष्ण की गायों के साथ लगी प्रतिमा को देखते हुए सम्पूर्ण परिसर में तिरंगा यात्रा निकाला गया. इस दौरान कृषि मंडपम में लगे भगवान बलराम की प्रतिमा का भी अवलोकन किया. किसानों और कार्यकर्ताओं का तिरंगे के सम्मान में जोश और जुनून इस कदर था कि चिलचिलाती धूप भी बेअसर दिखी. तिरंगा यात्रा में राधामोहन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान , विधायक प्रमोद कुमार, पवन जसवाल, श्यामबाबू यादव, सुनील मणि तिवारी, पूर्उव विध्पेायक सचिन्द्रद्र सिंह ,रविंद्र सहनी, राजकिशोर सिंह, रविंद्र सिंह, संजय जसवाल, राजेश कुमार यादव, चुमन प्रसाद, मनोरंजनसिंह सहित अन्य शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version