Motihari: जिले के 30 बड़े सीएमआर बकायेदार समितियों पर दर्ज होगी प्रथमिकी

सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) जमा नहीं कराने वाले जिले के डिफॉल्टर 30 समितियों पर पहले फेज में प्राथमिकी दर्ज होगी.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 31, 2025 10:02 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) जमा नहीं कराने वाले जिले के डिफॉल्टर 30 समितियों पर पहले फेज में प्राथमिकी दर्ज होगी. इसको लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रिंस अनुपम ने डीएम के आदेश के आलोक में समितियों को अगले दो दिन के भीतर बकाया सीएमआर जमा करने का सख्त निर्देश दिया है. इसको ले डीसीओ के स्तर से संबंधित सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि दो दिनों के भीतर सीएमआर की आपूर्ति में वांछित प्रगति नहीं होती है, तो समिति के गोदाम का भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. डीसीओ के स्तर से पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि सीएमआर आपूर्ति की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक निर्धारित है. सीएमआर जमा करने की तिथि काफी नजदीक होने बावजूद भी समिति के पास काफी मात्र में सीएमआर बकाया रखा गया है, इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संबंधित समिति के द्वारा सीएमआर आपूर्ति करने में कोई रुचि नहीं ली जा रही है, जो कि सरकारी राशि के गबन करने की मंशा को भी दर्शाता है.

जिले के तीन प्रखंड सीएमआर गिराने में रेड जोन में है. इनमें सबसे खराब परफॉमेंस फेनहरा, अरेराज व सुगौली प्रखंड का है. फेनहरा में 63.48 प्रतिशत, अरेराज में 66.66 प्रतिशत व सुगौली में 73.89 प्रतिशत ही सीएमआर गिराये गये है. वही सीएमआर हस्तगत कराने में रक्सौल व छौड़ादानों प्रखंड अव्वल स्थान पर है. रक्सौल 98 प्रतिशत तो छौड़ादानों 97 फीसदी सीएमआर जमा करा चुका है. वही कुछेक प्रखंड को छोड़ करीब सभी प्रखंडों का आकड़ा 85 प्रतिशत से अधिक है.

इन पर है तीन लॉट सीएमआर बकाया

कहते हैं अधिकारी

सीएमआर गिराने के लिए समितियों को दो दिन के भीतर राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी को आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. इसमें वांछित प्रगति नहीं होने की स्थिति में गोदाम की जांच की जायेगी, किसी तरह की गड़बड़ी मिली तो अविलंब बिहार सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1935 एवं भारतीय दंड संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version