Motihari: मोतिहारी. सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) जमा नहीं कराने वाले जिले के डिफॉल्टर 30 समितियों पर पहले फेज में प्राथमिकी दर्ज होगी. इसको लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रिंस अनुपम ने डीएम के आदेश के आलोक में समितियों को अगले दो दिन के भीतर बकाया सीएमआर जमा करने का सख्त निर्देश दिया है. इसको ले डीसीओ के स्तर से संबंधित सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि दो दिनों के भीतर सीएमआर की आपूर्ति में वांछित प्रगति नहीं होती है, तो समिति के गोदाम का भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. डीसीओ के स्तर से पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि सीएमआर आपूर्ति की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक निर्धारित है. सीएमआर जमा करने की तिथि काफी नजदीक होने बावजूद भी समिति के पास काफी मात्र में सीएमआर बकाया रखा गया है, इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संबंधित समिति के द्वारा सीएमआर आपूर्ति करने में कोई रुचि नहीं ली जा रही है, जो कि सरकारी राशि के गबन करने की मंशा को भी दर्शाता है.
संबंधित खबर
और खबरें