Motihari: मोतिहारी.शहर के गांधी चौक के पास एक दुकान में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गयी. घटना गुरुवार की रात्रि करीब 8:25 बजे की बतायी जाती है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आम लोग अपने दिनचर्या में व्यस्त थे, तभी धुंआ और आग की लपटों को देख लोग हैरान हो गए. देखा तो लिबर्टी शूज के बगल में गली नुमा दुकान से आग की लपटें निकल रही हैं. लोगों ने तत्काल इस पास दुकान में रखें फायर मशीन व पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, इस बीच पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आम लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया .अगर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो गांधी चौक के अलावा मीना बाजार जल जाती. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें