Motihari: गांधी चौक स्थित दुकान में लगी आग, मीना बाजार जलने से बचा

शहर के गांधी चौक के पास एक दुकान में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गयी. घटना गुरुवार की रात्रि करीब 8:25 बजे की बतायी जाती है.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 31, 2025 9:59 PM
an image

Motihari: मोतिहारी.शहर के गांधी चौक के पास एक दुकान में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गयी. घटना गुरुवार की रात्रि करीब 8:25 बजे की बतायी जाती है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आम लोग अपने दिनचर्या में व्यस्त थे, तभी धुंआ और आग की लपटों को देख लोग हैरान हो गए. देखा तो लिबर्टी शूज के बगल में गली नुमा दुकान से आग की लपटें निकल रही हैं. लोगों ने तत्काल इस पास दुकान में रखें फायर मशीन व पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, इस बीच पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आम लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया .अगर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो गांधी चौक के अलावा मीना बाजार जल जाती. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version