प्रधानमंत्री के आगमन को ले बनाया गया पांच हैलीपैड, सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था
आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से मुक्कमल तैयारी की गयी है.
मोतिहारी. आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से मुक्कमल तैयारी की गयी है. डीआइजी हरकिशोर राय, डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात के द्वारा लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है. कहां-कहां संवेदनशील स्थान है और गांधी मैदान में प्रवेश व निकास के द्वारा कहां-कहां होंगे, इसकी भी समीक्षा की गयी. पुलिस केंद्र में बने हैलीपैड व वहां सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी है. समीक्षा व स्थल निरीक्षण के बाद डीआइजी ने बताया कि जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, बीएमपी, सैप व अन्य कंपनियों के करीब दस हजार जवान तैनात होंगे. आसपास के जिलों से भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. किसी भी स्तर पर सुरक्षा में कोताही नहीं होगी. पूछने पर बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को ले पांच हैलीपैड का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें तीन हैलीपैड प्रधानमंत्री व उनके साथ आने वाले सुरक्षा एजेंसियों व अन्य माननीय लोगों के लिए होगा. वहीं एक हैलीपैड माननीय राज्यपाल व दूसरा मुख्यमंत्री के लिए होगा. गांधी मैदान व पुलिस केंद्र स्थित हैलीपैड सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है. प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है.
पहाड़पुर के मनीष व संग्रामपुर के प्रभू हत्याकांड में नया मोड़
जिले के पहाड़पुर बथुआहा निवासी पत्रकार संजय कुमार सिंह के पुत्र मनीष हत्याकांड में दो अनुसंधान के बाद डीआइजी हरकिशोर राय ने स्वयं समीक्षा की है. समीक्षा के बाद बताया कि मनीष के एक मित्र को अंतिम समय तक उसके साथ देखा गया है. उसके बाद उसकी हत्या हुयी है. संबंधित व्यक्ति का संबंध आर्केस्ट्रा एवं अन्य कार्यों से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि पूर्व के अनुसंधान तत्कालीन डीएसपी के द्वारा किया गया था, जो संतोषजनक प्रतीत नहीं हो रहा है. संभव है कि जल्दबाजी या किसी के दबाव में अनुसंधान किया गया हो. उन्होंने कहा कि आइपीएस सह तत्कालीन सदर एएसपी धाकड़ द्वारा किया गया अनुसंधान सही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साक्ष्य संकलन के साथ कोई भी दोषी बख्से नहीं जायेंगे. पूछने पर बताया कि संग्रामपुर मठिया के प्रभू सिंह की शंकर सरैया में हुयी मौत मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगला गया है. दस बजे पहुंचने के बाद मुंह से कुछ निकलने तक उसी दरवाजे पर बैठे थे. उसकी विन्दुवार जांच की जा रही है. इस मामले में भी दोषी कोई हो कार्रवाई तय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है