Motihari: स्थानांतरण को ले समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों से डीएम ने 24 घंटे में मांगे पांच विकल्प

समाहरणालय प्रखंड, अंचल, अनुमंडल स्थित कार्यालय कर्मियों के जिनका तीन वर्ष की अवधि पूरा हो चुका है. उनके स्थानातंरण को ले प्रकिया आगे बढ़ी है.

By RANJEET THAKUR | June 23, 2025 5:06 PM
an image

मोतिहारी. समाहरणालय प्रखंड, अंचल, अनुमंडल स्थित कार्यालय कर्मियों के जिनका तीन वर्ष की अवधि पूरा हो चुका है. उनके स्थानातंरण को ले प्रकिया आगे बढ़ी है. इसको ले डीएम ने सभी कार्यालय प्रधान, एसडीओ,एलआरडीसी,सीओ, बीडीओ आदि के नाम सोमवार को पत्र जारी कर कहा है कि सहायक प्रशासी पदाधिकारी, लिपिक, राजस्व कर्मचारी, आइटी सहायक, कार्यपालक सहायक के स्थानातंरण को ले कार्यालय का विकल्प उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. डीएम सौरभ जोरवाल ने जारी पत्र में कहा है कि जिनका विधान सभा निर्वाचन 2025 के पूर्व संबधित कार्यालय में पदस्थापना अवधि तीन साल पूरा हो रहा है. वे अपना विकल्प 24 घंटे के अदंर में दे. सबंधित कर्मियों को विहित प्रपत्र में स्थानातंरण के लिए पांच कार्यालय का विकल्प अद्योस्तारी के कार्यालय में इमेल आईडी(edc.motihari@gmail.com)पर उपलब्ध कराएं. सूची उपल्बध होने के साथ स्थानातंरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. पत्र के अनुसार तीन वर्ष की अवधि पूरा करने वालो के लिए 24 घंटा के अदंर पांच कार्यालय का विकल्प देना अनिवार्य है. इधर प्रतिनियुक्ति पर समाहरणालय में हीं गणेश परिक्रमा करने वालों में परेशानी है कि हम जिस स्थान पर है प्रतिनियुक्ति में अगर वहां किसी की पदस्थापना हो जाये तो हमें वापस पुराने स्थान पर जाना होगा. वैसे स्थानांरण हीं अभी समाहरणालय में चर्चा का विष्य बना हुआ है

समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों में बढ़ी बेचैनी

लंबे अर्से से एक ही स्थान पर जमे कर्मियों के तबादले को लेकर डीएम द्वारा जारी निर्देश के बाद हड़कंप है. कौन कर्मी कहा जायेंगे, इसको ले चर्चाओं का बाजार गर्म है. जानकार सूत्रों के अनुसार तबादले में ज्यादा प्रभावित समान्य शाखा, विधि शाखा, भूअर्जन, कोषागार हो सकता है, जहां तीन वर्ष से काम करने वाले अधिक लोग है. वहीं जिला लेखा, कोषागार, राजस्व, सामान्य शाखा, विधि शाखा, स्थापना आदि में सात से दस वर्ष के कर्मी भी है, जो अभी जमे हुए है, जिसको ले कर्मियों में भी तरह-तरह की चर्चा है. इधर 27 जून को पटना में समान्य लिपिकीय संवर्ग को राज्यस्तरीय संवर्ग में बदले जाने को ले मुख्य सचिव के साथ बैठक है, जिसमें कर्मचारीहीत में कई निर्णय लिये जाने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version