मोतिहारी. उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में ज़िले में बुधवार को चार जजों ने अपना पदभार ग्रहण किया है. साथ ही इसकी सूचना जिला जज देवराज त्रिपाठी को भेज दिया है, जहां नवम जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर विध्या प्रसाद ने अपना योगदान दिया. वहीं सब जज सह एसीजेएम प्रथम के पद पर प्रसन्न जीत सिंह, सब जज सह एसीजेएम 6 के पद पर श्वेता सिंह, सब जज सह एसीजेएम 8 के पद पर राहूल रंजन के कार्यभार संभाला एवं न्यायिक कार्यो का संपादन किया है. गौरतलब हो कि विगत सप्ताह जिले के नव सब जज का स्थानांतरण हों गया था एवं कोर्ट खाली चल रही थी, जिससे मामले निष्पादित नहीं हो रहे थे. जजों के कार्य भार संभाल लेने से मुवक्किल, अधिवक्ताओं एवं न्यायिक पेशा से जुड़े लोगों ने खुशी जताई है.
संबंधित खबर
और खबरें