Motihari: घोड़ासहन. भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के झरोखर सीमा के निकट घूम रहे एक फ्रांसिस नागरिक को झरौखर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए उक्त फ्रांसीसी नागरिक गाइड के साथ भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में घूम रहा था. इसी दौरान विदेशी नागरिक को घूमते देख पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने पहुंची. झरौखर पुलिस द्वारा पूछताछ में उक्त फ्रांसिस नागरिक ने अपना नाम फोरेंट विवेट बताया. मामले को लेकर झरौखर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में दोपहर वाहन जांच के दौरान उसे देखा गया. जांच के क्रम उसका पासपोर्ट व वीजा वैध पाया गया.सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि उक्त फ्रांसिसी नागरिक के सभी कागजात वैध पाया गया है. वह एक वर्ष के टूरिस्ट वीजा पर भारत आया है. पूछताछ के बाद उक्त फ्रांसिसी नागरिक को छोड़ दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें

