Motihari: खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग

नौवाडीह अहिरटोली गांव के एक घर में खाना बनाने के दौरान रविवार की सुबह गैस सिलेंडर में आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

By HIMANSHU KUMAR | June 1, 2025 4:20 PM
feature

Motihari: पहाड़पुर. थाना क्षेत्र के नौवाडीह अहिरटोली गांव के एक घर में खाना बनाने के दौरान रविवार की सुबह गैस सिलेंडर में आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना मिलते हीं आस पास के लोगों ने गैस सिलेंडर में लगे आग पर काबू पाने की काफी मशक्कत की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. सूचना पर पहुंचे गैस एजेंसी के कर्मी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. मिली जानकारी के अनुसार नौवाडीह अहिरटोली निवासी अशोक यादव, मयंकेश्वर यादव व चंदेश्वर यादव के घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लीकेज होने के कारण आग लगी. स्थानीय लोगों द्वारा उक्त घटना की सूचना 112 तथा एचपी गैस ऐजेंसी इंगलिश को दी गई. घटना की सूचना मिलते हीं 112 के सत्येंद्र कुमार व उनकी टीम पहुंची. उनके आने के साथ हीं गैस ऐजेंसी इंगलिश के कर्मी चुनचुन सिंह व मुन्ना सिंह पहुंचे और सबसे पहले घर के अंदर आग को बुझाया. आग बुझाने के बाद सिलेंडर में लगे आग पर काबू पाया. गैस कर्मी ने बताया की सिलेंडर का भेल कटने से पहले से गैस का रिसाव हो रहा था. वहीं आग का संपर्क होते हीं सिलेंडर में आग पकड़ लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version