Motihari: पूर्व मुखिया गौरीशंकर बने उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग के सदस्य

बिहार प्रदेश जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया गौरीशंकर कनौजिया को बिहार राज्य उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है.

By INTEJARUL HAQ | June 24, 2025 5:06 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. बंजरीया प्रखंड के सिसवा ग्राम निवासी बिहार प्रदेश जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया गौरीशंकर कनौजिया को बिहार राज्य उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है, इनके सदस्य बनने से उद्यमी एवं व्यवसायियों की समस्याओं का निराकरण होगा, इनके सदस्य बनने पर पूर्वी चम्पारण जिला जदयू परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है. जिला जदयू के अध्यक्ष मंजू देवी, जिला के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार,जिला संगठन प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, सांसद लवली आनंद,विधायक शालिनी मिश्रा, विधानपार्षद प्रो.विरेन्द्र नारायण यादव, डॉ.खालिद अनवर, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, विरेन्द्र सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक मोहम्मद ओबैदुल्लाह, मीना द्विवेदी, रजिया खातून, शिवजी राय, पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता प्रो.दिनेश चन्द्र प्रसाद, भुवन पटेल, रतन सिंह पटेल, दीपक पटेल,हिमराज राम, शंभू कुशवाहा,भरत पटेल, राजकिशोर ठाकुर, रंजन सिंह पटेल, साकेत सिंह, दिव्यांशु भारद्वाज, जिला जदयू के प्रवक्ता जन्मेजय कुमार पटेल सरपंच, संजीव श्रीवास्तव,ब्रजेश श्रीवास्तव, मिथिलेश सिंह, अमरेन्द्र सिंह, ब्यास प्रसाद सिंह, दिवाकर कौशिक, विनय कुमार सिंह, विशाल शाह, शर्मानंद सहनी,यतिन्द्र कश्यप, कुणाल पटेल, दिनेश पासवान,देवेन्द्र सहनी,हाजी मोहम्मद अकिलुर्रहमान, संजय सिंह आदि ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version