मोतिहारी. मोतीहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स का अर्धवार्षिक आम सभा सह बुजुर्ग व्यवसाई सम्मान का समारोह का आयोजन छोटा बरियारपुर स्थित एक होटल के सभागार में दो सत्रों में सम्पन्न हुआ. प्रथम सत्र में अध्यक्ष अंगद सिंह के संबोधन के पश्चात, महासचिव आलोक कुमार ने चेंबर का प्रतिवेदन पढ़ा,कोषाध्यक्ष अभिषेक लोहिया ने आय व्यय का ब्यौरा दिया. सभा के मुख्य सत्र का उद्घाटन पूर्व कृषि कल्याण मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह, विधायक प्रमोद कुमार, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुभाष पटवारी, नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्याम भीमसरिया, चैंबर अध्यक्ष अंगद सिंह और महासचिव आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जविलत कर के किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि कल्याण मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि निर्यात में काफी वृद्धि हुई है. पीएम विश्वकर्मा योजना की विशेषता और उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी महीने में गैस पाइपलाइन का शिलान्यास हो जाएगा जिससे कि शहर वाशियो को गैस की सुविधा सरल तरीके से उपलब्ध होगी. लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्याम भीमसरिया ने कहा बैंकों का नकारात्मक रवैया रहता है लोन देने में लघु उद्योग के व्यवसाई को,उद्योग को बढ़ावा न होने से मात्र 2% ही विकास का हिस्सा हैं.
संबंधित खबर
और खबरें